कैसे करे इंतजार तेरे लौट आने का,
अभी दिल को यकीन नहीं हुआ है तेरे चले जाने का 😢 😭
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं ….
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।😢 💔 😒
तेरी अब कोई चाहत ना रही,
ज़िन्दगी अब तेरी हमे जरूरत नही रही,
हमने खुद ही पोछ लिए तेरे इंतज़ार में आये आँसू
अब तेरे होने की ओर ख्वाहिश ना रही.
ना रहा करो उदास किसी बेवफा 😭 की याद में ,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ कर😢 😭
वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है।😢 😭
चाहत देस से आनेवाले ये तो बता के सनम कैसे हैं ..?
दिलवालों की क्या हालत हैं, यार के मौसम कैसे हैं …
अच्छा करते हैं वो लोग जो मोहब्बत का इज़हार नहीं करते… ख़ामोशी से मर जाते हैं मगर किसी को बदनाम नहीं करते.।।
बस एक बार निकाल दो इस इश्क से ऐ खुदा ,
फिर जब तक जियेंगे कोई खता न करेंगे …
मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर…… जरा सम्भल के…… ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए…….!!
वो धागा ही था जिसने छिपकर पूरा जीवन मोतियों को दे दिया…
और ये मोती अपनी तारीफ पर इतराते रहे उम्र भर…
मोहब्बत की तरह नफरत का भी साल में एक ही दिन तय कर दो कोई
ये रोज़ रोज़ की नफरतें अच्छी नहीं लगतीं..!!😢 💔 😒
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें
कि बारिश भी हो ,
यार भी हो ….
और पास भी हो😢 😭
अगर फुर्सत के लम्हों में मुझे याद करते हो तो अब मत करना,
क्योंकि मैं तन्हा जरूर हूँ … मगर फ़िज़ूल बिलकुल नहीं…😢 💔 😒
इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं ,
पर जो तुमसे है वो किसी और से नही..!!😢 😭
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ …..
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल😢 😭 निकले…..😢 😭
जिस चाँद के हजारों हो चाहने वाले… *दोस्त*, वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को….!!
बदनसीब मैं हूँ या तू हैं, ये तो वक़्त ही बतायेगा…
बस इतना कहता हूँ, अब कभी लौट कर मत आना.😢 💔 😒
हमें क्या पता था, मौसम ऐसे रो पड़ेगा;
हमने तो आसमां को बस अपनी दास्ताँ सुनाई थी।😢 😭
आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक,
कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक..!!
मोहब्बत में हमेशा अपने आप को बादशाह समझा हमने
मगर एहसास तब हुआ जब किसी को माँगा फकीरों की तरह
कोशिश बहुत की राज़-ए-मुहब्बत बयाँ न हो,
मुमकिन कहाँ था की आग लगे और धुँआ न हो😢 😭
ना कोई एहसास हैं, ना कोई जज्बात हैं;
बस एक रूह हैं, और कुछ अनकहे अल्फाज हैं।😢 😭
राज तो हमारा हर जगह पे है…
पसंद करने वालों के दिल में ;
और नापसंद करने वालों के दिमाग में…।।😢 😭
🔥🔥जला डालो जिसको जलाना है लो हमने तो सरेआम दिल रख दिया है।😔🔥🔥
धोखा देने के लिए #शुक्रिया पगली कि #तुम ना मिलती तो #दुनिया_समझ में #ना आती !!
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम।
इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमेँ. तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा!!!
तेरी खूबसूरती की तारीफ में क्या लिखूं,
कुछ खूबसूरत शब्दों की अभी तलाश है मुझे…😢 😭
माँगने से मिल सकती नहीं हमें एक भी ख़ुशी;
पाये हैं लाख रंज तमन्ना किये बगैर।😢 😭
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना, कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!
अगर वो ज़िन्दगी में फ़कत एक बार मेरा हो जाता…
तो मैं ज़माने की किताबों से लफ़्ज़ बेवफाई ही मिटा देता…😢 😭
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.😢 😭
वजह नफरतों की तलाशी जाती हैं
मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती हैं…!!😢 😭
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…
ज़िन्दगी हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो …..
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो …..
वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको….
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो ….
सीख रहा हूँ मै भी अब मीठा झूठ बोलने का हुनर,
कड़वे सच ने हमसे, ना जाने, कितने अज़ीज़ छीन लिए।😢 💔 😒
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है .
रात होती है तो आँखों में उतर आता है …!
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं .
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है..!!!
तलाश सिर्फ सुकून कि होती हैं नाम रिश्ते का चाहे जो भी हो
लाखो हसीन है इस दुनिया में तेरी तरह,
क्या करे हमें तो तेरी रूह से प्यार है ।😢 💔 😒
हम तो हद से गुजर गए थे तुम्हे चाहने में
तुम्ही उलझे रहे हमे आजमाने में
अजीब कशमकश है जान किसे दें। वो भी आ बैठे और मौत भी।😢 😭
सोने के जेवर ओर हमारे तेवर
लोगो को अक्सर बहोत मेंहगे पडते हे.😢 😭
कुछ मोहब्बत का नसा था पहले हमको फराज़ ,
दिल जो टुटा तो नसे से मोहब्बत हो गयी 😢 😭
कौन खरीदेगा अब हीरो के दाम में तुम्हारे आँसु ;वो जो दर्द का सौदागर था, मोहब्बत छोड़ दी उसने ।
अजीब कशमकश है जान किसे दें। वो भी आ बैठे और मौत भी।😢 😭
अब ओर आँसुओं को आँखों में लाना नही है,
अपने मासूम दिल को दुखाना नही है,
अगर तकलीफ देने लगा है तुम्हे रिश्ता हमारा
तो इस रिश्ते को ओर निभाना नही है.😢 💔 😒
तू तब तक रूला सकती है हमें,
जब तक हम दिल मे बसाये हैं तुझे.😢 😭
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है….
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!😢 💔 😒
ना प्यार कम हुआ है ना ही प्यार का अहेसास,
बस उसके बिना जिन्दगी काटने की आदत हो गई है !!😢 😭
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो जिंदगी भी तुम ही हो।😢 😭
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी..
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये थे😢 💔 😒
क्यों हिज्र के शिकवे करता है क्यों दर्द 💔के रोने रोता है;
अब इश्क़ किया तो सब्र भी कर इस में तो यही कुछ होता है।😢 💔 😒
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा …
तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा😢 😭
मुझे गुमान था कि चाहा बहुत सबने मुझे;
मैं अज़ीज़ सबको था मगर ज़रूरत के लिए।
मगर वो एक शख्स ही मेरी आखिरी मोहब्बत है….
वजह नफरतों की तलाशी जाती हैं
मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती हैं…!!😢 😭
लगता है हमारी हथेली में love line है ही नही..
साला बचपन में जलजीरा चाटते चाटते उसको भी साफकर गये.😢 💔 😒
एक कब्र पर लिखा था…
किस को क्या इलज़ाम दूं दोस्तो…,
जिन्दगी में सताने वाले भी अपने थे,और दफनाने वाले भी अपने थे..😢 💔 😒
जिसे दिल मे जगह दी थी वो ही सब बर्बाद कर गया….!!
यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर..
आप एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये।😢 💔 😒