“”रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती”, “खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती”.! “जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो”,, “क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती”..!
कभी-कभी हम , “बेहतरीन” की तलाश में , “बेहतर” को भी खो देते हैं.
सपने तो पलक झपकते ही दिखा देता है खुदा, पर उन्हे पूरा करने में बहुत रुला देता है खुदा !!
हक़ीक़त कुछ और भी होती है, हर गुमसुम इंसान पागल नहीं होता !!
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं, जिन्दगी के सफ़र में… मंजिल तो वहीं है जहाँ, ख्वाहिशें थम जाए…!
खाली पड़ा है कुछ दिनों से खेल का मैदान, कोई #Mobile बच्चों की गेंद चुराकर ले गया !!
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता है जो पास उसे संभाल के रखना खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…
लहरों का सुकून तो सभी को पसंद है, लेकिन तुफानो में कश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है/…
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी, मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी !!
एक मिनट में जिन्दगी नहीं बदलती पर, एक मिनट सोच कर किया फैसला पूरी जिन्दगी बदल देता है !!
कुछ लोग खाने के इतने शौकीन होते है…!!! कि वो दूसरो की खुशियाँ भी खा जाते है.!!!
वो खत..वो ख्वाब…वो खताए.. वो बेवजह कि वजह बना कर जीना…. सब कुछ तो छीन लिया…इन कम्बख्त जिम्मेदारियो ने …..
न माँग कुछ जमाने से ये देकर फिर सुनाते है, किया एहसान जो एक बार वो लाख बार जताते है !!
कुछ ख्वाहिशों का अधूरा रह जाना ही ठीक है, जिन्दगी जीने की ख्वाहिश बनी रहती है !!
बारिश में चलने से एक बात याद आई, फिसलने के डर से वो मेरा हाथ पकड़ लेती थी !!
निकल आते है आँसू गर जरा सी चूक हो जाये, किसीकी आँख में काजल लगाना खेल थोड़ी है !!
किसी अच्छे इंसान से हद से ज्यादा बुरा सुलूक मत कीजिये . . क्यूंकि सुन्दर काच टूटता है तो धारदार हथियार बन जाता है
जिन्दगी की राहों में मुस्कुराते रहो हंमेशा, क्यूंकि उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते है पर हमसफ़र नहीं !!
हमें क्या पता था जिंदगी इतनी अनमोल है, कफन ओढ़ के देखा तो नफरत करनेवाले भी रो रहे थे !
अगर यह चाहते हो तुम की मैं संवर जाऊं… दुआ खुदा से करो की जल्दी ही मर जाऊं…
जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि, झुकता वही है जिसमें जान होती है, अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।
कुछ पल खामोशियों में खुद से रूबरू हो लेने दो, ज़िन्दगी के शोर में खुद को सुना नहीं मुद्दतों से हमने !!
किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले में अपनी कितनी जिंदगी लगा देते हैं|
“”मंझिल तेरी यहीं थी, पर उम्र लगाई तुने यहाँ आते आते !| क्या मिला तुझे दुनियासे, अपनोंने हि जलाया तुझे जाते जाते ||
कभी कभी शिकायत करने से अच्छा, #खामोश रहना होता है, क्योंकी जब फर्क ही नहीं पड़ता…. तो, शिकायत कैसी…!!!
मुझे मौत का भय नहीं है; मैं तो बस उस वक़्त वहां होना नहीं चाहता.
गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है , बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से अधिक उपयोगी भी है !
जिंदगी के मजे लेना सीखो, वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !
ज़िंदगी में लोग दुख के सिवा दे भी क्या सकते हैं मरने के बाद 2 गज़ कफ़न देते हैं वो भी रो रो कर
कभी कभी हमारी सिर्फ एक गलती, हजारों ग़लतफ़हमियाँ पैदा कर देती है !!
क्या लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में. दोस्तों. वो लोग ही बिछड़ गए. ‘जो जिंदगी हुआ करते थे !!
कोई चिड़िया रास्ता भूलकर कमरे के अंदर आ जाये, तो पंखा बंद कर उसे रास्ता दिखाना भी मोहब्बत है !!
सिर्फ एक शख्स नहीं मरता खुदकुशी से, पूरा परिवार ज़िंदा लाश बन जाता है !!
जिंदगी दो दिन की है, एक दिन आप के हक़ में, एक दिन आप के खिलाफ, जिस दिन हक़ में हो गुरूर मत करना, और जिस दिन खिलाफ हो, थोड़ा सा सब्र जरूर करना।
ज़िन्दगी को समझने में वक्त न गुजारिये, थोड़ी सी जी कर देखो पूरी समझ में आ जाएगी !!
तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी.
जीवनभर ज्ञानार्जन के बाद मैं केवल इतना ही जान पाया हूं कि मैं कुछ भी नहीं जान पाया हूं |
किसी दिन प्यास के बारे में उससे पूछिए, जिसकी बाल्टी कुएँ में रहती है रस्सी टूट जाती है !!
जिन्दगी में कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो वादा नहीं करते लेकिन निभाते बहोत कुछ है !!
अपनी ‘ज़िंदगी’ मे हर किसी को ‘अहमियत’ दीजिये… क्योकी जो ‘अच्छे’ होंगे वो ‘साथ’ देंगे… और जो ‘बुरे’ होंगे वो ‘सबक’ देंगे….!!!!
जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है जीवन तो केवल इस पल में है इसी पल का अनुभव ही जीवन है !
सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके जीवन को रोचक बनाती है ।
किस्मत और लड़की धोखे भले ही देती है, लेकिन जब साथ देती है तो जिंदगी बदल देती है !!
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का, तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !!
जीवन को गतिशील रखने के लिए कुछ इच्छा आवश्यक हैं |
मौत जीवन का अंत करती है, रिश्ते का नहीं.
खामोशी इंसान की सच्ची दोस्त होती है, जो उसके रहस्य कभी उजागर नहीं करती !!
परखा बहुत गया मुझे… लेकिन समझा नहीं गया..
वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है, लोग भी, रास्ते भी,अहसास भी और कभी कभी हम खुद भी !!
भरोसे पे ही जिंदगी टीकी है, वरना कौन कहता की फ़िर मिलेंगे !!
लम्बी जिंदगी सब चाहते हैं, बूढ़ा होना कोई नहीं चाहता।
ज़िन्दगी भर नए दोस्त बनाते रहो।
जब से मैंने जाना कि जीवन क्षणभंगुर है, में करुणा में डूब गया |
जुबान सुधर जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त नहीं लगता।
दोनों ही सफर थकान भरे, लंबे और बोझिल हो जाते हैं अगर यात्रा में सामान और ज़िंदगी से ख्वाहिशें अधिक हों तो ।
काश कुछ ऐसे सिलसिले हो जाए, हम मिट जाए या फांसले मिट जाए !!
मंजिलो से गुमराह भी कर देते है कुछ लोग, हर किसीसे रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता !!
जिस जीवन कि समीक्षा व परख न की गई हो, वह जीने योग्य ही नहीं है |
जिन्दगी में सब कुछ करना, लेकिन किसी पे भरोसा सोच समझकर !!
इंसान कितना भी खुश किस्मत क्यो ना हो.. उसकी कुछ ख्वाहिशे अधूरी रह ही जाती है..!!